Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भोपाल, 06 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज रफ्तार का कहर देखने काे मिला। मंगलवार काे भाेपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराने के पहले कार ने दाे तीन वाहनाें काे टक्कर मारी थी। हादसे में काेई गंभीर घायल नहीं हुआ है। कुछ काे मामूली चाेट आई है। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हादसा रंग महल चौराहे पर नानके पेट्रोलपंप के पास मंगलवार की दोपहर 3:45 हुआ है। एक कार माता मंदिर, नानके पेट्रोल पंप से होते हुए अपेक्स बैंक चौराहा जा रही थी। इस दौरान टीटी नगर से रंग महल चौराहे से क्रॉस होते हुए बेकाबू कार एक पेड़ से टकराने के बाद रुकी। हादसे में चालक को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। आरोप है कि चालक नशे में धुत्त होकर वाहन चला रहा था। हालांकि किसी के भी गंभीर घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस नगर पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
एसआई राघवेंद्र सिंह सिकरवार के मुताबिक एमपी 04 जेडए 2299 कार है। जिसका चालक हरीश मालवीय है। नशे की हालत में हरीश ने कार को चलाते हुए नानके पेट्रोलपंप से जवाहर चौक की ओर जाते समय करीब दो से तीन वाहनों को टक्कर मारी है। जिसमें 6-7 लोग घायल हुए हैं। अत्यधिक नशे में होने के कारण आरोपी चालक स्वयं के संबंध में कोई खास जानकारी नहीं हो सका है। आरोपी को हिरासत में ले रखा है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे