धार : वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष भोजशाला पहुंचे, कहा-बसंत पंचमी पर अखंड पूजा हर हाल में होगी
भोजशाला में अखंड पूजा अर्चना होगी
Bhojshala mein Sanjay Agrawal


Bhojshala mein satyagrah hi


धार, 06 जनवरी (हि.स.)। मध्‍यप्रदेश के धार में मां सरस्वती मंदिर भोजशाला में प्रति मंगलवार हनुमान चालीसा एवं मां वाग्देवी की आरती के दौरान मंगलवार को सत्याग्रह स्थल मां वाग्देवी मंदिर भोजशाला में वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने भोजशाला को लेकर अपना रुख और अधिक स्पष्ट करते हुए बसंत पंचमी 2026 पर अखंड पूजा-अर्चना की घोषणा है। 23 जनवरी 2026 को सूर्योदय से सूर्यास्त तक भोजशाला में निरंतर पूजा की जाएगी और किसी भी परिस्थिति में परिसर खाली नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भोजशाला केवल एक ऐतिहासिक स्थल नहीं, बल्कि सनातन परंपरा, विद्या और आस्था का केंद्र है। बसंत पंचमी मां वाग्देवी की उपासना का पर्व है और इस दिन पूजा-अर्चना करना हिंदू समाज का स्वाभाविक और संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह निर्णय भावनाओं में नहीं, बल्कि आस्था और परंपरा के आधार पर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि इस बार बसंत पंचमी शुक्रवार को पड़ रही है, जिस कारण विषय को लेकर अलग-अलग चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन हिंदू समुदाय किसी भी भ्रम या दबाव में आने वाला नहीं है। वर्षों से चली आ रही आस्था और परंपरा को एक दिन के संयोग के आधार पर नहीं रोका जा सकता।

संजय अग्रवाल ने दो टूक कहा कि पहले भी भोजशाला को खाली नहीं किया गया था और और इस बार भी ऐसा नहीं होने दिया जाएगा । यदि आवश्यकता पड़ी तो हिंदू समाज अपने धार्मिक अधिकारों की रक्षा के लिए संगठिक और शांतिपूर्ण रूप से आगे आएगा ।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi