भाजपा ने केजरीवाल को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- झूठा पोस्ट डिलीट कर मांगें माफी
नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आआपा के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज पर तीखा हमला बोला
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (फाइल फोटो)।


नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आआपा के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज पर तीखा हमला बोला। उन्होंने केजरीवाल से मांग की है कि वे सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को आवारा कुत्तों की गिनती की ड्यूटी पर लगाने का झूठा आरोप वापस लें, अपना 30 दिसंबर का एक्स पोस्ट डिलीट करें और दिल्ली सरकार से माफी मांगें।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम लगातार कहते रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल का राजनीतिक आचरण झूठ और भ्रष्टाचार से भरा हुआ है। 30 दिसंबर को केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर सौरभ भारद्वाज के झूठ को दोहराया कि दिल्ली सरकार ने शिक्षकों को कुत्ते गिनने का अपमानजनक काम सौंपा है। यह भाजपा सरकार की सोच को बेनकाब करता है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सौरभ भारद्वाज के 26 दिसंबर को इस आरोप का दिल्ली सरकार ने खंडन कर दिया था। इसके बावजूद केजरीवाल ने झूठ फैलाया।

सचदेवा ने एक बयान जारी कर खंडन किया और माफी की मांग की, लेकिन आआपा के नेताओं ने आरोप दोहराए। उन्होंने कहा कि 2 जनवरी को दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने पत्रकार वार्ता में विवादित सर्कुलर पढ़कर दिखाया और पूछा कि इसमें कहां लिखा है कि शिक्षकों को कुत्ते गिनने की ड्यूटी दी गई है। शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया कि सर्कुलर में केवल स्कूल परिसर में कुत्तों के प्रवेश को रोकने और नोडल अधिकारी नियुक्त करने की बात है, शिक्षकों का कोई जिक्र नहीं।

सचदेवा ने चेतावनी दी कि यदि अगले 24 घंटे में अरविंद केजरीवाल अपनी 30 दिसंबर की एक्स पोस्ट डिलीट नहीं करेंगे, तो हम दिल्ली पुलिस आयुक्त से इस मामले में शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी