राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: जशपुर में ऑटो रैली, 117 से अधिक चालकों ने दिया यातायात नियमों के पालन का संदेश
जशपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जशपुर पुलिस द्वारा 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार 6 जनवरी 2026
ऑटो रैली


ऑटो रैली


जशपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जशपुर पुलिस द्वारा 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार 6 जनवरी 2026 को जशपुर पुलिस ने ऑटो चालकों के माध्यम से शहर में भव्य जागरूकता रैली निकालकर यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार पाटनवार के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में 117 से अधिक ऑटो चालकों ने सहभागिता की। रैली एसडीओपी कार्यालय जशपुर से प्रारंभ होकर महाराजा चौक, सन्ना तिराहा, बिरसा मुंडा चौक, जैन तिराहा, बस स्टैंड और पुरानी टोली होते हुए पुनः एसडीओपी कार्यालय में समाप्त हुई।

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार पाटनवार ने ऑटो चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि आवश्यकता से अधिक सवारी न बैठाएं, ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन बीमा अद्यतन रखें और नशे की हालत में वाहन चलाने से पूरी तरह बचें। उन्होंने सभी चालकों से स्वयं यातायात नियमों का पालन करने और आम नागरिकों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की।

जशपुर पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन न चलाएं, ओवर स्पीडिंग और नशे की हालत में वाहन चलाने से बचें, क्योंकि इससे स्वयं की ही नहीं बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में पड़ सकती है। पुलिस ने नागरिकों से गुड सेमेरिटन बनते हुए दुर्घटना की स्थिति में मौके से भागने के बजाय घायलों की मदद करने, उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाने और पुलिस को सूचना देने का आह्वान किया है। पुलिस का कहना है कि नागरिकों का एक छोटा सा प्रयास किसी की जान बचा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह