Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


डूंगरपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों में भय पैदा करने के उद्देश्य से डूंगरपुर पुलिस ने सोमवार को 'एरिया डोमिनेशन अभियान' के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के निर्देशन में जिले भर में एक साथ 257 स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने 221 असामाजिक तत्वों को हिरासत में लिया और पाबंद किया।
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि इस विशेष अभियान के लिए जिले भर में कुल 53 विशेष टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों में 196 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में वांछित अपराधियों, स्थाई वारंटियों और हिस्ट्रीशीटरों के ठिकानों पर अलसुबह ही दबिश देना शुरू कर दिया।
पुलिस ने अभियान के दौरान अलग-अलग तरह के अपराधों में लिप्त लोगों पर शिकंजा कसा है। जिसमें गंभीर अपराध जैसे आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस, आबकारी, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और डकैती जैसे संगीन मामलों में 9 आरोपितों पर कार्रवाई की गई। वहीं, लंबे समय से फरार चल रहे 9 स्थाई वारंटी और उद्घोषित अपराधियों (भगोड़ों) को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा शांति भंग में 65 लोगों को धारा 107, 151 (जाफौ) और 126, 170 (बीएनएसएस) के तहत गिरफ्तार किया गया। वहीं, पुलिस ने जिले के 71 हिस्ट्रीशीटरों को चेक किया, जिनमें से 12 को पाबंद करवाया गया है। अभियान के तहत संपत्ति संबंधी अपराधों में चालानशुदा 20, एनडीपीएस एक्ट में चालानशुदा 8 और आबकारी एक्ट में चालानशुदा 21 अपराधियों ( धारा 129 बीएनएस के तहत) के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई गई।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए 'एरिया डोमिनेशन' अभियान चलाया गया। इसमें 196 पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमों ने हिस्ट्रीशीटरों, वारंटियों और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों के ठिकानों पर दबिश दी। कुल 221 लोगों को डिटेन कर पाबंद किया गया है ताकि आमजन में सुरक्षा का भाव बना रहे। उन्होंने कहा कि अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास कायम करना हमारी प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से जिले भर में एक साथ कॉम्बिंग की गई। हिस्ट्रीशीटरों और आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर हमारी पैनी नजर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष