Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सहरसा, 05 जनवरी (हि.स.)।
जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का आयोजन उल्लासपूर्ण वातावरण में किया जाएगा।
इस वर्ष आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के दौरान पारंपरिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों यथा:शिक्षा,समेकित बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य,जीविका जिला परिवहन कार्यालय, किलकारी एवं अन्य विभागों के सौजन्य से झांकी निकाली जाएगी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलांतर्गत चयनित महादलित टोलो में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में जिला से संबंधित पदाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।उल्लासपूर्ण वातावरण में गणतंत्र दिवस आयोजन निमित नगर निगम/भवन प्रमंडल/जिला कल्याण कार्यालय सहित अन्य संबंधित कार्यालयों को सभी आवश्यक तैयारी ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।
आज आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त,नगर आयुक्त,अपर समाहर्ता,वरीय उपसमाहर्ता सामान्य शाखा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी,कुमार हीरा प्रभाकर, समाजसेवी/ मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, रंजना कुमारी,संगीत शिक्षिका आदि भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार