Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिलीगुड़ी, 5 जनवरी (हि.स)। बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में रविवार रात सिलीगुड़ी स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान चंपासाड़ी और डाबग्राम इलाके से 350 युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने युवाओं को भाजपा का झंडा थमाकर पार्टी में स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन नमो युवा कमिटी की पहल पर किया गया जहां नए सदस्यों का उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया गया।
भाजपा नेताओं ने कहा कि चुनाव से पहले संगठन को और मजबूत करने के उद्देश्य से पार्टी ने नमो युवा वॉर्रियर का गठन किया है। इसी कमेटी के तहत युवाओं को सक्रिय रूप से जोड़ा जा रहा है। नमो वॉरियर कमेटी के कन्वीनर सौरभ सरकार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा भाजपा में शामिल हुए।
प्रदीप भंडारी ने बताया कि युवाओं की यह भागीदारी आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की ताकत और मजबूत करेगी।
उन्होने कहाकि भाजपा आने वाले दिनों में और भी युवा पार्टी से जुड़ेंगे। जिससे चुनावी मैदान में मुकाबला और रोचक होगा।।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार