Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाराणसी, 05 जनवरी(हि. स.)। उत्तर प्रदेश भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के दो दिवसीय वाराणसी दौरे के संबंध में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि सात जनवरी को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी वाराणसी में आयेंगे और आठ जनवरी को बाबा विश्वनाथ दरबार में दर्शन कर दो महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने साेमवार काे पत्रकारों को बताया कि सात जनवरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी गोरखपुर से सड़क मार्ग द्वारा गाजीपुर होते हुए सायं लगभग 5 बजे वाराणसी की सीमा में प्रवेश करेंगे। वाराणसी सीमा में प्रवेश करते ही जिला भाजपा द्वारा कैथी में ढोल-नगाड़े, शंखनाद एवं गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी सात जनवरी की रात्रि सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। आठ जनवरी को पूर्वाह्न नौ बजे प्रदेश अध्यक्ष काशी विश्वनाथ एवं काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। इसके पश्चात वे भेलूपुर के जवाहर नगर कॉलोनी स्थित सांसद जनसंपर्क कार्यालय जाएंगे। पूर्वाह्न 11 बजे रोहनिया स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जिला व महानगर के पदाधिकारी, सातों मोर्चों के अध्यक्ष एवं सभी मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद अपराह्न 12 बजे जगतपुर स्थित गोकुल धाम रिसॉर्ट में काशी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 16 संगठनात्मक जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में सांसद, 2024 लोकसभा चुनाव के सांसद प्रत्याशी, विधायक, 2022 विधानसभा चुनाव के विधायक प्रत्याशी, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला प्रवासी, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य तथा काशी क्षेत्र में निवासरत प्रदेश व राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी 8 जनवरी को अपराह्न विमान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत एवं कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए भाजपा ने व्यवस्था टोली का गठन कर जिम्मेदारियों को 19 विभागों में विभाजित किया है। प्रत्येक विभाग में चुनिंदा एवं अनुभवी कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शरद