Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बांदा, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में मटौंध थाना में एक युवती ने दी तहरीर शादी से इनकार करने पर लड़के पक्ष ने उसे बदनाम करने की साजिश रचने की शिकायत की है। पीड़ित का आराेप है कि उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर लड़के वाले वायरल करने की धमकी दे रहे हैं।
पीड़ित युवती के अनुसार, उसकी शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व झांसी जिले के ओरछा निवासी अजय से तय हुई थी। शादी पक्की करते समय उसके पिता ने 11,000 रुपये नकद, फल-फूल, बर्तन और पीतल का थाल अजय को दिए थे। कुछ समय बाद अजय और उसके माता-पिता, भाई और भाभी ने 2 लाख नकद और एक बाइक की अतिरिक्त मांग रख दी। जब युवती के परिवार ने असमर्थता जताई, तो उन्हें गालियां दी गईं और दबाव बनाया गया कि बिना दहेज के शादी नहीं होगी। इस पर युवती ने शादी से इनकार कर दिया।
इसके बाद अजय ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवती की अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने शुरू कर दिए। जब युवती ने अजय के भाई दिनेश, अरुण, पिता रघुवीर, मां और भाभी खुशी से फोन पर इसकी शिकायत की, तो उन्होंने भी गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि वीडियो डालते रहेंगे और शादी करनी ही पड़ेगी।
मदाैंध थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपिताें के खिलाफ धारा 352, धारा 351(3), दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4, और आईटी एक्ट की धारा 67ए के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह