धर्म परिवर्तन के मामले में नामजद आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
मीरजापुर, 05 जनवरी (हि.स.)। थाना राजगढ़ क्षेत्र में धन का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में 7 नवंबर को एक व्यक्ति द्वारा थाना राजगढ़ पर लिखित तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर उत्त
पुलिस की गिरफ्त में धर्म परिवर्तन कराने का आरोपी


मीरजापुर, 05 जनवरी (हि.स.)। थाना राजगढ़ क्षेत्र में धन का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में 7 नवंबर को एक व्यक्ति द्वारा थाना राजगढ़ पर लिखित तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राजगढ़ को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। निर्देशों के अनुपालन में सोमवार को प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पांडेय ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना राजगढ़ क्षेत्र से प्रकाश में आए आरोपी राजनाथ प्रजापति पुत्र स्वर्गीय सरजू प्रजापति निवासी बट (झोरिया) मधुपुर, थाना राबर्टसगंज, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना जारी है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा