सोनभद्र: मां बेटा हेरोइन तस्करी में गिरफ्तार
सोनभद्र, 05 जनवरी (हि.स.)। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने हेरोइन तस्करी में लिप्त मां व उसके बेटे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20.70 ग्राम हेरोइन बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सोमवार को बताया कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे
गिरफ्तार तस्कर मां बेटे के साथ पुलिस


सोनभद्र, 05 जनवरी (हि.स.)। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने हेरोइन तस्करी में लिप्त मां व उसके बेटे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20.70 ग्राम हेरोइन बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सोमवार को बताया कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने एक सूचना के आधार पर उरमौरा बाजार में छापेमारी कर उरमौरा निवासी ओमप्रकाश यादव की पत्नी पानपत्ती देवी व उसके पुत्र राधेश्याम यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 20.70 ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹03 लाख है।

गिरफ्तार महिला पानपत्ती देवी पर पूर्व में तीन आपराधिक मुकदमे और बेटा राधेश्याम यादव पर 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। राबर्ट्सगंज कोतवाली में उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी