Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हुगली, 05 जनवरी (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए भाजपा सांसद मनोज तिग्गा पर तीखा हमला बोला। पार्टी ने आरोप लगाया कि जनता के साथ खड़े रहने और विकास कार्यों को पूरा करने में विफल रहने के कारण मनोज तिग्गा अब झूठी बातें फैला रहे हैं।
पोस्ट में कहा गया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में मां–माटी–मानुष सरकार ने अलीपुरद्वार सहित पूरे उत्तर बंगाल में वास्तविक बदलाव लाकर दिखाया है।
तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि क्रेच (शिशु देखभाल केंद्र) से लेकर छात्र बस सेवाओं तक कई जनहितकारी योजनाएं जमीन पर उतारी गई हैं। इसके अलावा चाय बागान श्रमिकों की मजदूरी को ₹67 से बढ़ाकर ₹250 किया गया है, जो सरकार की उपलब्धियों का प्रमाण है।
पोस्ट में तृणमूल कांग्रेस सांसद प्रकाश चिक बड़ाइक के हवाले से कहा गया कि आने वाले चुनावों में जनता एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस पर भरोसा जताएगी और भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय