Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 05 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखकर स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) को लेकर ममता बनर्जी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को “झूठ और मनगढ़ंत” करार दिया है।
शुभेंदु अधिकारी ने अपने पोस्ट में कहा कि ममता बनर्जी की ओर से एसआईआर प्रक्रिया को लेकर जताई जा रही तथाकथित चिंताएं पूरी तरह से “काल्पनिक” हैं। उनके अनुसार, वास्तव में यह चुनाव आयोग की कवायद तृणमूल कांग्रेस की वर्षों पुरानी कथित गड़बड़ियों को उजागर कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर के जरिए फर्जी मतदाताओं, मृत लोगों के नाम पर दर्ज वोटरों और अवैध घुसपैठियों की पहचान सामने आ रही है, जिन्हें कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस ने चुनावों में धांधली के लिए संरक्षण दिया। शुभेंदु अधिकारी ने यह भी दावा किया कि इसी कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घबराई हुई हैं और एसआईआर प्रक्रिया को रोकने की मांग कर रही हैं।
पोस्ट के अंत में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया वर्ष 2026 के विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए “मौत की घंटी” साबित होगी।
खबर लिखे जाने तक तृणमूल कांग्रेस की ओर से शुभेंदु अधिकारी के इस पोस्ट पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय