जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में प्रशासनिक कार्यों में समन्वय पर जोर
बक्सर, 05 जनवरी (हि.स.)। जिला पदाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सोमवार हुयी। बैठक का उद्देश्य विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करते हुए जिला स्तर पर प्रभावी एवं जनहितकारी प्रशासन सुनिश्चित करना रहा। बैठक
समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी साहिला


बक्सर, 05 जनवरी (हि.स.)। जिला पदाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सोमवार हुयी। बैठक का उद्देश्य विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करते हुए जिला स्तर पर प्रभावी एवं जनहितकारी प्रशासन सुनिश्चित करना रहा।

बैठक में किसान रजिस्ट्री को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी ने राजस्व, कृषि एवं संबंधित विभागों को संयुक्त रूप से कार्य करने का निर्देश दिया। सभी अंचलाधिकारियों को 6 से 9 जनवरी तक कैंप मोड में विशेष अभियान चलाकर लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया।

भूमि बैंक निर्माण को लेकर 15 जनवरी तक अंचल एवं अनुमंडल स्तर पर प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह ने सभी सरकारी भूमि की अद्यतन एवं स्पष्ट रिपोर्टिंग पर जोर दिया। लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन तथा अंचलों की रैंकिंग सुधारने के लिए आपसी प्रतिस्पर्धा को भी प्रोत्साहित किया गया।

शिक्षा विभाग की समीक्षा में सभी विद्यालयों में शौचालयों की कार्यशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि ई-शिक्षाकोष में बक्सर जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को पारदर्शिता, समयबद्धता एवं समन्वय के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन का निर्देश देते हुए आम जनता को वास्तविक लाभ पहुंचाने पर बल दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा