Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भागलपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर के टाउन हॉल में भूमि सुधार जनसंवाद कार्यक्रम कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री टाउन हॉल के अंदर फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनते नजर आए और लोगों से सीधा संवाद किया। इसी बीच टाउन हॉल के बाहर माहौल उस वक्त गर्म हो गया जब बड़ी संख्या में होमगार्ड अभ्यर्थी वहां पहुंचकर हंगामा करने लगे।
होमगार्ड अभ्यर्थियों का कहना था कि उनका चयन प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद अब तक उन्हें ज्वाइन नहीं कराया गया है। अभ्यर्थी उपमुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखने और जल्द नियुक्ति की मांग कर रहे थे। हालांकि मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने सुरक्षा कारणों से अभ्यर्थियों को टाउन हॉल के अंदर जाने से रोक दिया। इस दौरान अभ्यर्थियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई।
सुरक्षा कर्मियों ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग और शिकायत उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा तक पहुंचा दी जाएगी। आश्वासन के बाद स्थिति नियंत्रित हुई, लेकिन होमगार्ड अभ्यर्थियों में अपनी मांगों को लेकर नाराजगी बनी रही। पूरे घटनाक्रम के दौरान प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर