Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रायगढ़, 05 जनवरी (हि.स.)। कोतरारोड़ थाना क्षेत्र के किरोडीमल नगर में हुई गंभीर मारपीट की घटना में पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के अपराध में आठ आरोपिताेंं को आज साेमवार काे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना वार्ड क्रमांक 09, उच्चभिट्ठी रोड की है, जहां रविवार दोपहर गोविंद राम नेताम और उनके पुत्र के साथ आरोपिताें द्वारा मारपीट की गई थी।
पीड़ित गोविंद राम नेताम, उम्र 45 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 09 किरोडीमल नगर ने थाना कोतरारोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मोहल्ले के पीछे वरुण सिंह द्वारा गैलवे कंपनी के लिए दूसरे प्रांत से लाए गए मजदूर रह रहे हैं। 04 जनवरी की दोपहर उनका पुत्र छवि नेताम घबराया हुआ घर आया और बताया कि गैलवे कंपनी के कुछ लड़के जबरन साथ में काम करने का दबाव बना रहे थे। मना करने पर बुधमन उरांव, मंगलदीप उरांव, मनोज उरांव, प्रकाश गोप, अरूण करमाली, दीपक उरांव, कार्तिक उरांव और अशोक उरांव द्वारा गाली-गलौच करते हुए मारपीट की गई।
घटना की जानकारी मिलने पर गोविंद राम नेताम अपने पुत्र के साथ पीछे मोहल्ले में, जहां यह सभी युवक रहते थे, समझाने गए। आरोप है कि वहां सभी आरोपिताें ने महाराजा गेट बंद कर दिया और हत्या की नीयत से पिता-पुत्र के साथ गंदी गालियां देते हुए हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया। इसी दौरान आरोपित बुधमन उरांव ने डंडे से गोविंद राम नेताम के सिर पर वार किया, जिससे उनका सिर फट गया और खून बहने लगा। गंभीर स्थिति को देखते हुए गोविंद राम नेताम और उनका पुत्र किसी तरह जान बचाकर मौके से भागे।
मामले में थाना कोतरारोड़ में अपराध क्रमांक 05/2026 धारा 109(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने सभी आठों आरोपियों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपियों में बुधमन उरांव (40 वर्ष), अशोक उरांव (24 वर्ष), कार्तिक उरांव (25 वर्ष), प्रकाश गोप (19 वर्ष), मनोज उरांव (19 वर्ष), मंगलदीप उरांव (26 वर्ष), अरूण करमाली (19 वर्ष) और दीपक उरांव (19 वर्ष) शामिल हैं, जो सभी वर्तमान में वार्ड क्रमांक 09 किरोडीमल नगर, बद्रिकाबाई चंद्रा के किराये के मकान में रह रहे थे। सभी आरोपी मूल रूप से झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के निवासी हैं। पुलिस ने सभी आरोपिताें को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान