एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कारवाई में शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण,05 जनवरी (हि.स.)। एसएसबी 71वीं वाहिनी अठमोहान के असिस्टेंट कमांडेंट विजय कुमार ने झरोखर पुलिस के साथ एक संयुक्त टीम गठित कर सीमा स्तंभ संख्या 359 पर नाका लगाया गया। सूचना मिली थी कि कुछ शराब तस्कर नेपाल से भारत की ओर शराब लेकर आ रहे ह
एसएसबी व पुलिस के गिरफ्त में शराब तस्कर


पूर्वी चंपारण,05 जनवरी (हि.स.)। एसएसबी 71वीं वाहिनी अठमोहान के असिस्टेंट कमांडेंट विजय कुमार ने झरोखर पुलिस के साथ एक संयुक्त टीम गठित कर सीमा स्तंभ संख्या 359 पर नाका लगाया गया। सूचना मिली थी कि कुछ शराब तस्कर नेपाल से भारत की ओर शराब लेकर आ रहे हैं।

टीम तत्परता दिखाते हुए नाका स्थल पर पहुंची। कुछ ही देर में एक व्यक्ति नेपाल के तरफ से बैग में कुछ सामान लेकर आ रहा था। व्यक्ति की तलाशी ली गयी ताे बैग में कुल 25 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। बरामद शराब एवं उक्त तस्कर को अग्रतर कारवाई हेतु झरोखर थाना को सुपुर्द कर दिया गया। संयुक्त टीम में उप निरीक्षक बारु सिंह, उप निरीक्षक अनिल चौबे,सहित एसएसबी एवं पुलिस के अन्य कार्मिक मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार