भाजपा संगठन जिला रक्सौल ने नवनिर्वाचित विधायकों का किया अभिनंदन
पूर्वी चंपारण,05 जनवरी (हि.स.)। जिले के रक्सौल भाजपा संगठन जिला रक्सौल कार्यालय में सोमवार को एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रक्सौल सांगठनिक जिले के अंतर्गत आने वाले तीनों विधानसभा क्षेत्रों के नवनिर्वाचित विधायकों का भाजपा कार्यक
कार्यक्रम का शुभारंभ करते सांसद व नवनिर्वाचित विधायक


पूर्वी चंपारण,05 जनवरी (हि.स.)। जिले के रक्सौल भाजपा संगठन जिला रक्सौल कार्यालय में सोमवार को एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रक्सौल सांगठनिक जिले के अंतर्गत आने वाले तीनों विधानसभा क्षेत्रों के नवनिर्वाचित विधायकों का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद डॉ. संजय जायसवाल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पाण्डेय उपस्थित रहे। साथ ही एनडीए गठबंधन के विजयी प्रत्याशियों ने भी समारोह में सहभागिता की,जिसमे राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता नवनिर्वाचित विधायक, सुगौली (लोजपा),विशाल साह नवनिर्वाचित विधायक, नरकटिया (जेडीयू),प्रमोद कुमार सिन्हा विधायक, रक्सौल उपस्थित रहे। कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला।

रक्सौल, सुगौली एवं नरकटिया से आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं, नारों और तालियों के साथ अपने जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। पूरे कार्यक्रम में उत्साह और विजय का माहौल बना रहा।

सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और जनता के अटूट विश्वास का परिणाम है। उन्होंने भाजपा, जदयू और लोजपा के बीच बेहतर समन्वय की सराहना करते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा यह जीत केवल उम्मीदवारों की नहीं, बल्कि हर उस कार्यकर्ता की है जिसने घर-घर जाकर एनडीए की नीतियों और विचारधारा को जनता तक पहुँचाया। समारोह के अंत में सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार