Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वॉशिंगटन/सिनसिनाटी, 05 जनवरी (हि.स.)। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ओहायो के सिनसिनाटी शहर स्थित निजी आवास पर कथित तौर पर तोड़फोड़ करने के मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 5 जनवरी की देर रात की बताई जा रही है। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने इसकी पुष्टि की है।
सीक्रेट सर्विस के अनुसार, आधी रात के कुछ ही देर बाद एजेंटों ने एक वयस्क पुरुष को हिरासत में लिया, जिस पर वेंस के घर की बाहरी खिड़कियों को तोड़ने सहित संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। इसके बाद संदिग्ध को सिनसिनाटी पुलिस विभाग के हवाले कर दिया गया।
सीक्रेट सर्विस ने स्पष्ट किया कि घटना के समय यह आवास खाली था और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस तथा उनका परिवार उस समय ओहायो में मौजूद नहीं थे। एजेंसी ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई को लेकर सिनसिनाटी पुलिस और अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय के साथ समन्वय किया जा रहा है और आरोप तय करने की प्रक्रिया की समीक्षा की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति पद संभालने के बाद जेडी वेंस का आधिकारिक निवास वॉशिंगटन डीसी में स्थित वाइस प्रेसिडेंट्स मेंशन है, जो व्हाइट हाउस से करीब 2.5 मील की दूरी पर अमेरिकी नौसेना वेधशाला परिसर में स्थित है।
घटना के बाद जेडी वेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बयान जारी कर कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सीक्रेट सर्विस का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा, “हमारे घर पर हुए हमले को लेकर सभी की शुभकामनाओं के लिए आभार। मेरी समझ से एक पागल व्यक्ति ने खिड़कियों पर हथौड़ा मारकर घर में घुसने की कोशिश की।”
उन्होंने यह भी दोहराया कि घटना के समय वह और उनका परिवार घर पर मौजूद नहीं थे। वेंस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उपराष्ट्रपति और उनका परिवार सप्ताहांत में ओहायो आए थे, लेकिन कथित तोड़फोड़ की घटना से पहले ही वहां से रवाना हो चुके थे।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय