कोलकाता मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ में तकनीकी खराबी से सेवा बाधित
कोलकाता, 05 जनवरी (हि. स.)। नए साल की शुरुआत में ही कोलकाता मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ एक बार फिर तकनीकी समस्याओं से जूझती नजर आई। सप्ताह के पहले व्यस्त कार्यदिवस की शुरुआत होते ही मेट्रो सेवा में बाधा उत्पन्न हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, एक खाली रे
कोलकाता मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ में तकनीकी खराबी से सेवा बाधित


कोलकाता, 05 जनवरी (हि. स.)। नए साल की शुरुआत में ही कोलकाता मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ एक बार फिर तकनीकी समस्याओं से जूझती नजर आई। सप्ताह के पहले व्यस्त कार्यदिवस की शुरुआत होते ही मेट्रो सेवा में बाधा उत्पन्न हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, एक खाली रेक में आई तकनीकी खराबी के कारण टॉलीगंज से शहीद खुदीराम के बीच मेट्रो परिचालन कुछ समय के लिए प्रभावित रहा।

मेट्रो सूत्रों के अनुसार, कर्मचारियों की त्वरित कार्रवाई से कुछ ही देर में समस्या को दूर कर लिया गया और मेट्रो सेवा को फिर से सामान्य कर दिया गया। हालांकि, सोमवार सुबह दफ्तर के लिए मेट्रो पकड़ने पहुंचे सैकड़ों यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

अचानक सेवा बाधित होने से प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई और कई लोग तय समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। बार-बार सामने आ रही तकनीकी दिक्कतों को लेकर यात्रियों में नाराजगी भी देखी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय