Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 05 जनवरी (हि.स.)। कोलकाता के अहिरिटोला घाट के पास रविवार रात एक युवक के गंगा नदी में कूद जाने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही नॉर्थ पोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में नदी में गोताखोर उतारकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। घटना के समय युवक के साथ मौजूद उसके मित्र से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, लापता युवक की पहचान राज कुमार (उम्र लगभग 35–40 वर्ष) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बिहार का निवासी था और वर्तमान में काम के सिलसिले में हावड़ा में रहता था। रविवार दोपहर वह अपने एक मित्र के साथ अहिरिटोला घाट पहुंचा था, जहां दोनों ने शराब का सेवन किया।
शाम के समय राज कुमार ने अहिरिटोला घाट से लांच के जरिए हावड़ा लौटने का फैसला किया। इसके बाद वह अपने मित्र के साथ एक लांच पर सवार हुआ। ठंडी हवा और गंगा के दृश्य के बीच लांच के डेक पर खड़ा राज अचानक नदी में कूद गया।
नॉर्थ पोर्ट थाने में दिए गए बयान में उसके मित्र ने बताया कि शराब पीने के बाद राज कुमार काफी खुशमिजाज था। वह बातचीत कर रहा था और कभी-कभी गाना भी गा रहा था। मित्र के अनुसार, अचानक उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह समझ से परे है। उसने पुलिस को बताया कि राज कुमार ने किसी तरह की आत्महत्या की मंशा से नहीं, बल्कि खुशी के आवेग में गंगा में छलांग लगाई थी।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक की तलाश जारी है। गोताखोरों की मदद से गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय