Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

दीव, 05 जनवरी (हि.स.)। घोघला बीच पर सोमवार को खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 के दूसरे संस्करण का भव्य आगाज हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष संदेश पढ़कर सुनाया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया बीच गेम्स ने भारतीय खेलों के क्षितिज को विस्तृत किया है और प्रतिभा विकास के नए मार्ग खोले हैं। 5 से 10 जनवरी तक चलने वाले इन खेलों में देशभर से 2100 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीच और तटीय खेल शारीरिक सहनशक्ति, मानसिक दृढ़ता और बदलती परिस्थितियों में प्रदर्शन करने की क्षमता को विकसित करते हैं। उभरते खेलों को मंच देकर ये खेल प्रतिभाओं की खोज, पहचान और उन्हें निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने ब्लू फ्लैग प्रमाणित घोघला बीच को आयोजन स्थल के रूप में चुने जाने की सराहना करते हुए कहा कि प्रकृति के साथ सामंजस्य में आयोजित खेल पर्यावरण जागरूकता को भी बढ़ावा देते हैं।
खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 का औपचारिक उद्घाटन जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया। उद्घाटन समारोह से पहले एथलीटों की परेड और मशाल रिले का आयोजन हुआ, जिसमें बीच फुटबॉल, बीच वॉलीबॉल और रस्साकशी के उत्कृष्ट खिलाड़ियों ने भाग लिया। मशाल को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन और दीव एवं लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल ने स्थापित किया।
इस आयोजन में 1100 से अधिक खिलाड़ी आठ खेलों—बीच वॉलीबॉल, बीच सॉकर, सेपक टकरॉ, बीच कबड्डी, पेंकक सिलाट, ओपन वॉटर स्विमिंग, मल्लखंब और रस्साकशी—में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। इनमें से छह खेल पदक स्पर्धाएं हैं, जिनमें कुल 32 स्वर्ण पदक दांव पर हैं।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि आज भारत की खेल संस्कृति में बड़ा परिवर्तन हो रहा है। आधुनिक बुनियादी ढांचा, वैज्ञानिक प्रशिक्षण और पारदर्शी प्रतियोगी मंच अब हर कोने के युवाओं तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने खेलो इंडिया, सांसद खेल महोत्सव और टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) जैसी पहलों को भारत के एथलीटों को वैश्विक स्तर पर तैयार करने में निर्णायक बताया।
खेलों के पहले दिन बीच सॉकर और बीच कबड्डी मुकाबलों में रोमांचक नतीजे देखने को मिले। महिला बीच सॉकर में ओडिशा ने महाराष्ट्र को 11-3 से हराया, जबकि हिमाचल प्रदेश ने मेजबान टीम को 7-5 से मात दी। बीच कबड्डी में महाराष्ट्र की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने अपने मुकाबले जीतकर मजबूत शुरुआत की।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय