Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई, 07 जनवरी (हि.स.)। यूपी वॉरियर्ज़ ने आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 सीज़न से पहले अपनी नई प्लेइंग जर्सी का अनावरण किया है। टीम की आधिकारिक डिज़ाइन पार्टनर एकाया बनारस के सहयोग से तैयार की गई यह जर्सी बनारसी टेक्सटाइल विरासत को हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स के साथ जोड़ती है।
एक विज्ञप्ति के अनुसार, यह जर्सी साहस, पहचान और निडर क्रिकेट की वॉरियर्ज़ भावना को दर्शाती है। ‘ए ब्लूमिंग रिबेलियन’ नाम की इस जर्सी में समकालीन खेल और कालातीत शिल्प का अनूठा संगम देखने को मिलता है। बनारस की पुष्पीय (फ्लोरल) विरासत और एकाया की प्रतिष्ठित बुनाई परंपरा से प्रेरित यह डिज़ाइन, सांस्कृतिक प्रतीकों को आधुनिक और प्रदर्शन-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ नए रूप में प्रस्तुत करती है।
बनारसी संस्कृति में फूलों के प्रतीकात्मक अर्थ—शक्ति, निरंतरता और नवजीवन—से प्रेरणा लेकर, यह जर्सी रेशम और कथात्मक परंपरा की भाषा को एक साहसी, भविष्य उन्मुख स्पोर्टिंग एस्थेटिक में ढालती है। संस्कृति, पहचान और आधुनिक नारीत्व का सम्मान करती यह किट, महिलाओं द्वारा परंपरा को अपने तरीके से आगे बढ़ाने की दृश्य अभिव्यक्ति है।
जर्सी में बनारसी-प्रेरित मोटिफ्स को एक स्लीक एथलेटिक सिलुएट में समाहित किया गया है, जो एलीट टी20 क्रिकेट के लिए आराम, गतिशीलता और सशक्त दृश्य पहचान प्रदान करती है। इसका उद्देश्य खिलाड़ियों को मैदान पर उतरते समय अपनापन और उद्देश्य की भावना देना है—जो न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि भारत में महिला क्रिकेट के बढ़ते कद का प्रतिनिधित्व करती है।
यूपी वॉरियर्ज़ इस जर्सी को पूरे डब्ल्यूपीएल 2026 सीज़न में पहनेंगी। यह जर्सी आधिकारिक मर्चेंडाइज़ चैनलों के माध्यम से प्रशंसकों के लिए भी उपलब्ध होगी।
यूपी वॉरियर्ज़ अपने अभियान की शुरुआत 10 जनवरी को डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ करेगी। पिछले सीज़न में टीम आठ मैचों में सिर्फ तीन जीत के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे रही थी।
यूपी वॉरियर्ज़ टीम (डब्ल्यूपीएल 2026): श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, मेग लैनिंग, फोएबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देओल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, डिएंड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, शिप्रा गिरी, सिमरन शेख, तारा नॉरिस, क्लोई ट्रायन, सुमन मीना, जी. त्रिशा, प्रतिका रावल।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे