Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 05 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश से “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग, 2026” के चरण तीन के तहत प्रदेश के दस जिलों से चुने गए 35 विद्यार्थी आगामी चरण में भाग लेने के लिए 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के धौलाधार परिसर से रवाना होंगे। इसमें 12 छात्राएं और 23 छात्र शामिल हैं। चयनित युवा प्रतिनिधि राष्ट्रीय युवा महोत्सव विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के राष्ट्रीय चरण में भाग लेने जा रहे हैं। यह प्रतिष्ठित आयोजन देश भर से 3,000 युवा नेताओं को एक मंच पर लाएगा, जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष 'विकसित भारत के निर्माण हेतु अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि विश्वविद्यालय को नोडल एजेंसी बनाया गया है और हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के लिए हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय को हिमाचल प्रदेश राज्य की नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया गया है। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का दल 6 जनवरी की सुबह सात बजे शिमला के लिए रवाना होगा। शिमला में देर शाम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल विद्यार्थियों से मिलेंगे। वहां प्रेरणादायी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
गौरतलब है कि चरण 3 के तहत राज्यभर से 35 विद्यार्थी आगामी चरण के लिए चुने गए। इसमें 18 से 28 साल की आयु के विद्यार्थी हैं, जो विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन मूलतः हिमाचल राज्य से ही संबंधित हैं। चयनित अभ्यर्थी 11 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय युवा महोत्सव, नई दिल्ली में विकसित भारत चैम्पियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। फाइनल 12 जनवरी 2026 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया