नौ दिवसीय श्री राम कथा महोत्सव पर निकली कलश शोभायात्रा
अररिया 05 जनवरी(हि.स.)। फारबिसगंज सनातन सत्संग समिति के तत्वावधान में नौ दिवसीय श्री राम कथा महोत्सव का शुभारंभ सोमवार से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर ब्रह्मलीन संत श्री रामसुखदास महाराज जी के अनुयायी बाल संत श्री हरिदास महाराज के नेतृत्व में लक्ष्मी न
अररिया फोटो:कलश शोभायात्रा


अररिया 05 जनवरी(हि.स.)।

फारबिसगंज सनातन सत्संग समिति के तत्वावधान में नौ दिवसीय श्री राम कथा महोत्सव का शुभारंभ सोमवार से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर ब्रह्मलीन संत श्री रामसुखदास महाराज जी के अनुयायी बाल संत श्री हरिदास महाराज के नेतृत्व में लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी से कलश शोभायात्रा जुलूस निकाली गई। स्टेशन चौक,सदर रोड, माणिकचंद रोड, छुआपट्टी, डीडी रोड, भगवती गोयल होते हुए आयोजन स्थल श्री सिद्ध सागर भवन पर जाकर समाप्त हुई।

इस यात्रा में आयोजक परिवार मुनिलाल साह, शोभा देवी, राजूजी राधे राधे के साथ व्यवस्था समिति के हरेंद्र फ़िटकरीवाला, मांगीलाल गोल्यान, दीपक मेहता, विजय लखोटिया, अमर फ़िटकरीवाला, सतेंद्र कुमार,शिव कुमार फ़िटकरीवाला, ललित अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, अजातशत्रु अग्रवाल, हेमू बोथरा, मोतीलाल गोल्यान, पार्षद बुलबुल यादव, इंजीनियर आयुष अग्रवाल, विनोद चौखानी, पप्पू लड्डा, बजरंग डाबरीवाला, विनीत केशरी, आदर्श गोयल, प्रथम अग्रवाल, हरीश गोयल, दिलीप गौतम, शुभम फ़िटकीरीवाला, बबलू साह, बलवीर, चांदनी सिंह, अंजनी सिंह, पवन सिंह, टीना सिंह, लक्ष्मी देवी, सुषमा फ़िटकीरीवाला, ज्योति अग्रवाल सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुलूस में शामिल हुए।

आयोजन स्थल पर बालसंत जी के द्वारा हरि कीर्तन के जरिए लोगों में धर्म के प्रति जागरूकता फैलाई गई। उपस्थित सभी लोगों के लिए आयोजक परिवार के भंडारे की व्यवस्था की गई थी। मौके पर फारबिसगंज थाना पुलिस की ओर से कलश यात्रा के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर