धारवाड़: दुर्घटना में बाइकसवार दो युवकों की मौत
धारवाड़, 05 जनवरी (हि.स.)। कर्नाटक राज्य में धारवाड़ शहर के रायपुर में एक पेट्रोल पंप के नजदीक कल देर रात एक दुर्घटना में बाइकसवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान विजयपुरा निवासी प्रज्वल (26) और हुबली निवासी शंकर (26) के रूप में
धारवाड़: दुर्घटना में बाइकसवार दो युवकों की मौत


धारवाड़, 05 जनवरी (हि.स.)। कर्नाटक राज्य में धारवाड़ शहर के रायपुर में एक पेट्रोल पंप के नजदीक कल देर रात एक दुर्घटना में बाइकसवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान विजयपुरा निवासी प्रज्वल (26) और हुबली निवासी शंकर (26) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर माैके पर पहुंची पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक से एक बोतल शराब और मारिजुआना बरामद हुआ है। पुलिस ने दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा