Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

इंफाल, 5 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी–तैबांगनबा) के एक कैडर को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने साेमवार काे बताया कि यह गिरफ्तारी इंफाल ईस्ट जिले के इरिलबुंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोंगबा खुन्नौ इलाके से की गई।
गिरफ्तार उग्रवादी की पहचान तेंसुबाम बांगकिम सिंह उर्फ चक-थेकपा उर्फ मंगंग पुंशिबा (25) के रूप में हुई है, जो बिष्णुपुर जिले के नामबोल लेइतोंजाम मखा लेइकाई का निवासी है।
सुरक्षा बलों ने उसके पास से एक 9 एमएम पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश