अशोक सिंघल ने किया तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज में एमआरआई कक्ष का उद्घाटन
गुवाहाटी, 5 जनवरी(हि.स.)। असम सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा जल संसाधन मंत्री अशोक सिंघल ने सोमवार को तिनसुकिया जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने माकुम स्थित तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नवनिर्मित एमआरआई कक्ष का विधिवत उद्घाट
स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल तिनसुकिया़ मेडिकल कॉलेज में एमआरआई कक्ष का उद्घाटन करते हुए।


गुवाहाटी, 5 जनवरी(हि.स.)। असम सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा जल संसाधन मंत्री अशोक सिंघल ने सोमवार को तिनसुकिया जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने माकुम स्थित तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नवनिर्मित एमआरआई कक्ष का विधिवत उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए एमआरआई केंद्रों से गरीब और जरूरतमंद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अब उन्हें जांच के लिए दूर-दराज की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी और न ही महंगे निजी जांच केंद्रों पर निर्भर रहना होगा। उन्होंने कहा कि एमआरआई सुविधाओं के शुरू होने से समय पर रोग की पहचान, बेहतर इलाज और आम लोगों के उपचार खर्च में कमी सुनिश्चित होगी।

इस अवसर पर तिनसूकीया विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय किसान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, असम के अभियान निदेशक डॉ. लक्ष्मणन एस., तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक डॉ. रूपक गोगोई, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त सचिव डॉ. प्रणति गोगोई सहित कई विशिष्ट अतिथि, चिकित्सक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल ने चाय बागान क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केहांग चाय बागान में ‘स्वास्थ्यवान श्रमिक योजना’ का शुभारंभ किया। इस योजना को चाय श्रमिक समुदाय के कल्याण की दिशा में एक सशक्त पहल बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे श्रमिकों के स्वास्थ्य संरक्षण को नई मजबूती मिलेगी।

दौरे के क्रम में मंत्री ने सदिया विधानसभा क्षेत्र में काकोपथार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बरडिराक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला भी रखी। इस कार्यक्रम में सदिया के विधायक बलिन चेतिया, स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त सचिव डॉ. प्रणति गोगोई, तिनसुकिया जिले के संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक डॉ. निरोद बोरा सहित स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि, स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल ने असम सरकार की 2024-25 की अनुदान निधि के तहत काकोपथार स्थित शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन में कक्षा कक्ष निर्माण कार्य की आधारशिला भी रखी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश