Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 5 जनवरी (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की चूरू टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए जोधपुर डिस्कॉम उपखण्ड उपनी मुख्यालय श्री डूंगरगढ जिला बीकानेर का टेक्निशियन सैंकड विनोद कुमार को परिवादी से रिश्वत राशि 1 लाख 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी चूरू को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके पिता के नाम कृषि विद्युत कनेक्शन में नाम परिवर्तन करवाने एवं वीसीआर की राशि को कम कर जमा करवाने की एवज में डिस्कॉम का तकनिशियन सेकंड विनोद कुमार रिश्वत की मांग कर रहा है
। जिस पर एसीबी चूरू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा के निर्देशन में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए डिस्कॉम टेक्निशियन सेकंड विनोद कुमार को गिरफ्तार कर उससे एक लाख 45 हजार रुपये की रिश्वत राशि बरामद की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश