जिलाधिकारी ने किया कब्रिस्तान और मंदिर की चहारदीवारी कार्यों की समीक्षा
सारण, 05 जनवरी (हि.स.)।जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला योजना पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य एजेंडा जिले में जारी कब्रिस्तान घेराबंदी और म
दीवार


दीवार


सारण, 05 जनवरी (हि.स.)।जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला योजना पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य एजेंडा जिले में जारी कब्रिस्तान घेराबंदी और मंदिरों की चहारदीवारी निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना था।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि जिले में चिन्हित कुल 216 कब्रिस्तानों में से 200 का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने शेष बचे 16 कब्रिस्तानों की घेराबंदी का कार्य अविलंब पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। जिन स्थलों पर भूमि विवाद के कारण निर्माण कार्य बाधित है वहां जिलाधिकारी ने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वयं स्थलों की जांच करें और अविलंब अपनी जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराएं ताकि निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त हो सके। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिरों की चहारदीवारी निर्माण हेतु पूर्व से स्वीकृत छह मंदिर चहारदीवारी योजनाओं को तत्काल पूर्ण करने का आदेश दिया। इसके साथ ही अन्य प्रस्तावित योजनाओं की सूची सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को भेजने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी प्राथमिकता के आधार पर उन मंदिरों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराएंगे जहां चहारदीवारी निर्माण की सबसे अधिक आवश्यकता है। सूची प्राप्त होते ही निर्माण कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ किया जाएगा। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर संपन्न होने चाहिए। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं अन्य संबंधित विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार