Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। साइबर ठगी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बजाज नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से विभिन्न बैंकों के 58 एटीएम कार्ड, 18 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, 19 सिम कार्ड, एक सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर साइबर अपराधों में वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए जयपुर पूर्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने एक साल से फरार चल रहे आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर महेश नगर थाना क्षेत्र के न्यू सांगानेर रोड स्थित राधा विहार कॉलोनी में दबिश दी। वहां एक मकान की दूसरी मंजिल पर तीन युवक लैपटॉप और मोबाइल के जरिए ऑनलाइन गतिविधियों में लिप्त पाए गए। पुलिस ने मौके से दिनेश गोवरानी निवासी मानसरोवर, नितिन कुमार निवासी सोडाला और आर्यन सैनी निवासी जयसिंहपुरा खो को पकड़ा। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने साथी दीपक अग्रवाल उर्फ दर्शन के लिए ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को अधिक मुनाफे का झांसा देकर साइबर ठगी करते थे। जांच में यह भी सामने आया कि इनके खातों से उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात सहित अन्य राज्यों में साइबर ठगी की शिकायत दर्ज हैं। बरामद सामग्री और आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए महेश नगर थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है और साइबर ठगी के नेटवर्क की गहनता से जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश