गैंगस्टर सुपारी किलर की गिरफ्तारी के बाद मास्टरमाइंड अनीस की पत्नी-बेटा फरार
बरेली, 05 जनवरी (हि.स.)। शहर में हुए उपद्रव के गवाह और पूर्व पार्षद की हत्या की साजिश का पुलिस ने खुलासा किया है। इस सनसनीखेज मामले का मास्टरमाइंड उपद्रव के केस में जेल में बंद अनीस सकलैनी निकला, जिसने जेल से ही पूर्व पार्षद को मरवाने की सुपारी दी
उपद्रव व सुपारी किलिंग साजिश का मास्टरमाइंड अनीस सकलैनी


बरेली, 05 जनवरी (हि.स.)। शहर में हुए उपद्रव के गवाह और पूर्व पार्षद की हत्या की साजिश का पुलिस ने खुलासा किया है। इस सनसनीखेज मामले का मास्टरमाइंड उपद्रव के केस में जेल में बंद अनीस सकलैनी निकला, जिसने जेल से ही पूर्व पार्षद को मरवाने की सुपारी दी थी।

पुलिस ने ऐन मौके पर शूटर को गिरफ्तार कर बड़ी वारदात टाल दी, लेकिन अनीस की पत्नी यासमीन और बेटा अदनान समेत अन्य आरोपित फरार हो गए हैं।

बारादरी थाना क्षेत्र में दर्ज मुकदमे में नौ लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस का कहना है कि विवेचना में और भी नाम सामने आ सकते हैं। पूर्व पार्षद फिरदौस ने एफआईआर में बताया कि उपद्रव के दौरान उन्होंने शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग किया था। इसी रंजिश में अनीस और उसके गुर्गों ने उन्हें निशाना बनाया।

आरोप है कि 18 दिसम्बर को अनीस का बेटा अदनान साथियों के साथ पहुंचा और 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। 26 दिसम्बर को एक परिचित ने हत्या की सुपारी की जानकारी दी। पुलिस ने पीलीभीत निवासी शूटर फुरकान को गिरफ्तार किया, जिसने पांच लाख रुपये में हत्या की सुपारी लेने की बात कबूल की। पूछताछ में सामने आया कि यासमीन ने 20 हजार रुपये एडवांस दिए थे।

इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि अनीस सकलैनी का नाम भी इस मुकदमे में बढ़ाया जाएगा। फरार आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार