Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 5 जनवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मियां समुदाय के साथ कांग्रेस का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस मियां समाज से न केवल वोट लेती है बल्कि उनसे धन भी लेती है, लेकिन जब बेदखली अभियान या किसी भी प्रकार का संकट आता है तो पार्टी उनकी कोई मदद नहीं करती।
मुख्यमंत्री ने साेमवार काे एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कहा कि यह मियां समुदाय के लिए दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस ने हमेशा उनका इस्तेमाल किया, लेकिन मुश्किल समय में उन्हें अकेला छोड़ दिया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने इस समुदाय को कभी भी वास्तविक समर्थन नहीं दिया।
एक सवाल पर डॉ. सरमा ने शिवसागर विधानसभा क्षेत्र को लेकर भी विश्वास जताते हुए कहा कि रायजर दल के विधायक अखिल गोगोई को हराने के लिए भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता ही पर्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें स्वयं शिवसागर जाकर प्रचार करने की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पार्टी के पास वहां पांच-छह ऐसे संभावित उम्मीदवार हैं, जो अखिल गोगोई को हराने में सक्षम हैं।
ड्राफ्ट मतदाता सूची को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके प्रकाशन के बाद कुछ त्रुटियों का रह जाना एक सामान्य प्रक्रिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की सुधार या आपत्ति के लिए फॉर्म संख्या 6, 7 और 8 भरकर निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन करने की व्यवस्था मौजूद है।
मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों को सलाह दी कि वे मीडिया में अनावश्यक शोर मचाने के बजाय यदि कोई आपत्ति है तो निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए समय पर संबंधित प्राधिकरण के समक्ष शिकायत दर्ज कराएं।
--------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश