Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कटिहार, 05 जनवरी (हि.स.)। कटिहार जिला के सभी 16 अंचलों में बिहार विशेष सर्वेक्षण का कार्य प्रगति पर है। प्रथम चरण के कार्य में तीन अंचलों (कोढ़ा, फलका एवं कुर्सेला) के कुल 178 राजस्व ग्रामों में से अभी तक कुल 139 राजस्व ग्रामों में विशेष सर्वेक्षण का अंतिम प्रकाशन कार्य हो चुका है। शेष 39 राजस्व ग्राम में विशेष सर्वे का कार्य जुलाई 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रथम चरण के विशेष सर्वे में अंतिम प्रकाशित खतियान पर रैयतों द्वारा अपनी आपत्ति जिला बन्दोबस्त पदाधिकारी, कटिहार के कार्यालय में दी जा रही है। अभी तक कुल 758 प्राप्त आपत्तियों में से 112 आपत्तियों का निष्पादन किया जा चुका है।
बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण के सभी 13 अंचलों में राजस्व ग्रामावार त्रीसीमाना सत्यापन एवं किस्तवार का कार्य प्रक्रियाधीन है। किस्तवार कार्य में सभी रैयतों को निश्चित रूप से भाग लेकर अपने-अपने प्लाटों का सर्वेक्षण कराए जाने की आवश्यकता है।
समेली अंचल को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया गया है। यहाँ विशेष सर्वेक्षण का कार्य को विशेष अभियान के रूप में 31 दिसम्बर 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य के लिए समेली अंचल के सभी 36 राजस्व ग्रामों के लिए अलग-अलग अमीन की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ-साथ चार अतिरिक्त कानूनगो एवं चार अतिरिक्त विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति विशेष रूप से की गई है।
बंदोबस्त पदाधिकारी ने समेली अंचल के सभी भू-धारियों से अपील किया है कि वे इस विशेष सर्वेक्षण कार्य में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इसे सफल बनाएँ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह