Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कटिहार, 05 जनवरी (हि.स.)। गढ़वाल मैदान आर्मी कैंप, सिरसा कटिहार में आगामी 02 फरवरी से 13 फरवरी तक अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित किया जायेगा। सोमवार को सेना भर्ती कार्यालय कटिहार के निदेशक कर्नल आरके नर्वाल ने बताया कि आगामी 02 फरवरी को अग्निविर तकनिकी पद के लिए बेगूसराय और भागलपुर के अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
इसी तरह 03 फरवरी को कटिहार, अररिया, बांका, खगड़िया किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णियां, सहरसा और सुपौल जिले के अभ्यर्थियों का चयन अग्निविर तकनिकी पद के लिए होगा। अग्निविर जीडी पद के लिए 04 फरवरी को बेगूसराय और खगड़िया, 05 फरवरी को भागलपुर और मुंगेर, 06 फरवरी को अररिया, बांका, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल और पूर्णियां के अभ्यर्थियों का चयन होगा।
अग्निविर में ट्रेड्समैन (10वीं व 8वीं) और ऑफिस क्लर्क और स्टोरकीपर पद के लिए भर्ती में कटिहार सहित भागलपुर, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया एवं सुपौल जिलों के अभ्यार्थी शामिल होंगे।
कर्नल आरके नर्वाल ने बताया कि अग्निविर भर्ती रैली में बिहार के 12 जिलों से लगभग छह हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। रैली के सुचारू संचालन को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। इनमें अभ्यर्थियों के लिए 1.6 किमी दौड़ हेतु रनिंग ट्रैक, विभिन्न चयन प्रक्रियाओं के लिए पंडाल, मार्शलिंग क्षेत्र, बार कोडिंग क्षेत्र, बैचिंग क्षेत्र, रेस्ट एरिया, रिफ्रेशमेंट क्षेत्र तथा आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह