Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। रामलीला मैदान में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव के तहत आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला उद्यमी सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शिरकत की। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन जोधपुर, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र एवं लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने महिलाओं और बालिकाओं को सम्मानित किया तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। उन्होंने भव्य आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि आज महिलाएं तेजी से आत्मनिर्भर बन रही हैं और इस दिशा में लघु उद्योग विभाग के प्रयास लगातार सकारात्मक परिणाम दे रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समय बदल रहा है और अब शहरों के साथ-साथ गांवों में भी महिलाएं अपनी मेहनत से आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वर्तमान समय अवसरों से भरा हुआ है, ऐसे में महिलाएं इसका सदुपयोग कर अपनी अलग पहचान बनाएं और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ें।
कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती की अखिल भारतीय सचिव अंजू बजाज, अखिल भारतीय सचिव अंजू सिंह, संयुक्त निदेशक जिला उद्योग एवम वाणिज्य केंद्र जोधपुर पूजा मेहरा सुराणा, कथावाचक प्रियंवदा, सहायक पुलिस आयुक्त छवि, डिप्टी डायरेक्टर आई स्टार्ट मनीषा सहित लघु उद्योग भारती के देश भर से पधारे पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव