हांड कपा रही सर्द हवाएं , माउंट आबू माइनस 2
7 शहरों का रात का पारा 5 डिग्री से नीचे, 18 शहरों में शीत दिन
माैसम


जयपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में पहाड़ों से आ रही सर्द हवाएं अब हांडकपाने लगी है। तेज सर्दी के साथ घना कोहरा भी कहर मचा रहा है। प्रदेश के सात शहरों का रात का पारा 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। माइनस दो डिग्री के साथ माउंट आबू की रात सबसे सर्द रही। यहां पर पेड़-पौधों की पत्तियों के साथ पाइपों में बर्फ जमी नजर आई। प्रदेश के 27 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। शेखावाटी के साथ-साथ पूर्वी राजस्थान के कई शहरों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। इससे विजिबिलिटी 20 मीटर तक दर्ज की गई। वाहन चालकों को लाइट्स जलानी पड़ रही है। विशेष बात यह है कि अंता बारां के दिन के तापमान में 6 और रात के तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश के शहरों के दिन और रात के तापमान में 2 से 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार माउंट आबू के अलावा फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 1.1, सीकर का 2.5, वनस्थली का 4, पाली, चूरू और सिरोही का 4.4 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर सहित 18 शहरों में शीत दिन दर्ज किया गया। यहां का तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 13.3 कोटा का दिन सबसे ठंडा रहा। इसके अलावा अंता बारा का अधिकतम तापमान 13.6 डिग्री दर्ज किया गया। राजस्थान के अधिकतर इलाकों में रविवार को भी घना कोहरा रहा। उदयपुर के गोगुंदा में 50 मीटर तक की विजिबिलिटी रह गई थी। हाईवे पर हेडलाइट जलाकर गाडिय़ां रेंगती नजर आई। घने कोहरे और हल्के बादल छाए रहने के कारण जयपुर, कोटा, सीकर, सिरोही सहित कई शहरों में सुबह 11 बजे के बाद सूरज के दर्शन हुए। अलवर में छह दिन बाद रविवार को हल्की धूप खिली है। शेखावाटी और जयपुर संभाग के जिलों में सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। राजसमंद और पलसाना (सीकर) में फसलों पर बर्फ की बूंदें जम गईं। रविवार को उत्तर-पूर्वी और उत्तर-दक्षिणी जिलों (जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, कोटा और अजमेर के में) में घना कोहरा रहा। कोहरे के साथ ही इन जिलों में कोल्ड-वेव चली और दिन में भी गलन वाली सर्दी रही। शीतलहर और कोहरे के कारण धूप का असर खत्म सा हो गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज किया गया है। राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा आगामी 2-3 दिन राज्य के कुछ भागों में सुबह के समय घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। आगामी दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट होने व राज्य के उत्तरी भागों में शीतलहर की संभावना है। राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 2-5 डिग्री नीचे दर्ज होने व कहीं-कहीं शीतदिन की संभावना है। रविवार को पूर्वी राजस्थान कहीं-कहीं पर शीत दिन और शीत लहर दर्ज की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश