बांग्लादेश में हिंदू समाज लगातार खतरे का सामना कर रहा है : वीरेंद्र अरोड़ा
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट मुरादाबाद का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले जिला प्रमुख
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट मुरादाबाद का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा को गदा देता युवा पदाधिकारी।


मुरादाबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट मुरादाबाद का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार शाम को बलदेव पुरी स्थित संगम बैंक्विट हॉल में संपन्न हुआ। शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज लगातार खतरे का सामना कर रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ इतनी घृणा और हिंसा फैल चुकी है कि हत्याएं करने के बाद मृतकों के साथ भी बर्बरता की जा रही है। उन्होंने बताया कि हिंदुओं को वहां अपने धार्मिक विश्वासों और जीवन की सुरक्षा को लेकर लगातार खतरे का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदेश उप प्रमुख विपिन भटनागर ने कहा कि बांग्लादेश जिसको भारत ने जन्म दिया आज वही हिंदुओं का नरसंहार कर रहा है। बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा लगातार हिंदुओं पर किए जा रहे प्रहार को लेकर शिवसैनिक आक्रोशित है।

कार्यक्रम में कमल सिंह राव, शिबू पांडे, अरुण ठाकुर, राजीव राठौर, जीतू भाई, भारत अरोरा, धर्मेंद्र कश्यप, प्रमोद, राजपाल सिंह, विक्की, विशाल सैनी, आकाश, मयंक सैनी, तिलक राज शर्मा, धर्मपाल, सनी, राजू कश्यप, प्रदीप सिंह आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल