एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया वेस्ट यूपी चैप्टर के अध्यक्ष बने डॉ अनुराग महरोत्रा
एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया (एएचपीआई) के वेस्ट यूपी चैप्टर का विधिवत हुआ अधिष्ठापन
होटल होलीडे रीजेंसी मुरादाबाद में एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया के अधिष्ठापन समारोह को संबोधित करते वक्ता।


मुरादाबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। पश्चिमी यूपी में निजी क्षेत्र के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत, पारदर्शी एवं रोगी केंद्रित बनाना सुनिश्चित करने के उद्देश्य के साथ एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया (एएचपीआई) के वेस्ट यूपी चैप्टर का विधिवत अधिष्ठापन किया गया। आज रात हॉलीडे रीजेंसी मुरादाबाद में आयोजित अधिष्ठापन समारोह एवं कांफ्रेंस में मुरादाबाद के हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ.अनुराग मेहरोत्रा ने एएचपीआई के वेस्ट यूपी चैप्टर की कमान संभाली।

अध्यक्ष डॉ. अनुराग मेहरोत्रा ने कहा कि देश में स्वास्थ्य सेवाओं का क्षेत्र काफी तेजी से बदल रहा है। तकनीक और चिकित्सा में प्रगति के साथ-साथ नैतिकता, किफायत, बीमा तंत्र और मरीजों के विश्वास से जुड़ी चुनौतियां भी बढ़ रही हैं। एएचपीआई यूपी वेस्ट चैप्टर का गठन इन सभी पक्षों को एक मंच पर लाकर एक पारदर्शी, सहयोगात्मक और रोगी केंद्रित स्वास्थ्य व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से किया गया है। एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता संगठन है जो नीति निर्माण, नैतिक चिकित्सा पद्धतियों, गुणवत्ता सुधार और अस्पतालों के सामूहिक हितों के लिए कार्यरत है। इसका वेस्ट यूपी चैप्टर क्षेत्रीय मुद्दों पर केंद्रित रहते हुए एएचपीआई की राष्ट्रीय दृष्टि के अनुरूप कार्य करेगा।

यूपी वेस्ट चैप्टर में मुरादाबाद के डॉ.अनुराग अग्रवाल, मेरठ के डॉ.सुनील गुप्ता, गाजियाबाद के डॉ.विनीत कुमार उपाध्यक्ष, नोएडा की डॉ.कविता वूरिती सचिव, मुरादाबाद के डॉ.अंकुर गोयल संयुक्त सचिव, मुरादाबाद के डॉ.मगन मेहरोत्रा कोषाध्यक्ष मनोनीत हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल