Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

झांसी, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के झांसी में कोतवाली थाना क्षेत्र के गोला कुआं क्षेत्र में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई। जब एक कमरे में दो दिन से बंद अधेड़ का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मौत अत्यधिक नशे का सेवन करने से बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस घटना की सत्यता जानने के लिए उसके शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के गोला कुआं पुनेश्वरी मंदिर के पास 50 वर्षीय पंकज गुप्ता रहते थे। इनके घर के पीछे इनके भाई का निवास है। पंकज शराब के नशा करने का आदी था। दो दिन से पंकज घर के अंदर ही था। घर के दरवाजे नहीं खुले थे। दो दिन से घर के दरवाजे नहीं खुलने पर रविवार की सुबह उसके परिजनों ने छत के रास्ते से घर में प्रवेश कर झांक कर देखा। तो अंदर पंकज संदिग्ध अवस्था में कमरे में पड़ा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को पंकज मृत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि मृतक शराब पीने का आदी था। उसी नशे के चलते उसकी मौत हो गई। अन्य कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी पंकज की मौत कैसे हुई।
इनका है कहना
इस संबंध में एसपी सिटी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया