सीएसजेएमयू : समयबद्ध ढंग से शुरू होगा सम सेमेस्टर, विभागों को जारी हुए निर्देश
कानपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। सम सेमेस्टर की कक्षाओं को लेकर सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विश्वविद्यालय के सभी विभागों, संकायों एवं संबद्ध शिक्षण इकाइयों में शिक्षण कार्य समयबद्ध एवं व्यवस्थित रूप से प्रारम्भ किया जाएगा, ताकि
विश्वविद्यालय परिषर में छात्र छात्राओं का छायाचित्र


कानपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। सम सेमेस्टर की कक्षाओं को लेकर सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विश्वविद्यालय के सभी विभागों, संकायों एवं संबद्ध शिक्षण इकाइयों में शिक्षण कार्य समयबद्ध एवं व्यवस्थित रूप से प्रारम्भ किया जाएगा, ताकि शैक्षणिक सत्र सुचारु रूप से संचालित हो सके। यह जानकारी रविवार को विश्वविद्यालय की डीन एकेडमिक प्रो. बृष्टि मित्रा ने दी।

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार सम सेमेस्टर सत्र 2025-26 की कक्षाएं सोमवार, पांच जनवरी से प्रारम्भ की जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी अकादमिक कार्यक्रम के तहत स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के सभी पाठ्यक्रमों की कक्षाएं निर्धारित तिथि से नियमित रूप से संचालित होंगी।

प्रो. मित्रा ने यह भी स्पष्ट किया कि विद्यार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे निर्धारित तिथि से कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थित रहें एवं विश्वविद्यालय द्वारा जारी अकादमिक कैलेंडर तथा विभागीय सूचनाओं का पालन करें। विश्वविद्यालय प्रशासन शैक्षणिक गतिविधियों को प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

डीन एकेडमिक प्रो. बृष्टि मित्रा ने सम सेमेस्टर की कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है, पिछले सेमेस्टर की तरह इस सेमेस्टर में मिड एग्जाम वही स्टूडेंट्स दे पायेंगे जिनकी उपस्थिति पूरी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप