Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। पुलिस आयुक्त कार्यालय में रविवार को पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल की अध्यक्षता में शहर के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना, शासन की प्राथमिकताओं को प्रभावी रूप से लागू करना तथा आम नागरिकों को सुरक्षित और सुगम जीवन-परिस्थितियां उपलब्ध कराना रहा।
बैठक की शुरुआत में पुलिस आयुक्त ने साइबर अपराधों के बदलते स्वरूप पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध अब केवल तकनीकी समस्या न रहकर एक गंभीर सामाजिक चुनौती बन चुके हैं। केवाईसी प्रक्रिया की खामियों का लाभ उठाकर म्यूल अकाउंट के जरिए साइबर ठगी की जा रही है। इस संबंध में हाल की घटनाओं, अपराधियों की कार्यप्रणाली और बरामदगी की जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि कानपुर नगर पुलिस द्वारा स्कूलों, कॉलेजों, व्यापारिक संगठनों और जनसभाओं में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। बैठक में साइबर क्राइम टीम द्वारा तैयार एक लघु जागरूकता फिल्म भी प्रदर्शित की गई। पुलिस आयुक्त ने 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर और थानों में स्थापित साइबर हेल्पडेस्क की जानकारी साझा की।
बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। यू-टर्न स्कीम की समीक्षा, ई-रिक्शा व ठेला चालकों की अव्यवस्था तथा हाईवे पर ई-रिक्शा संचालन से होने वाली दुर्घटनाओं पर चिंता जताई गई। ई-रिक्शा के नियंत्रित संचालन और यातायात नियमों के सख्त पालन पर जोर दिया गया।
विभिन्न थाना क्षेत्रों में सूखे नशे के बढ़ते प्रचलन पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए अवैध नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही गई। इसके अलावा बाजार क्षेत्रों में अतिक्रमण, ऑटो चालकों की अनियमित गतिविधियों, थाना परिसरों में कबाड़ निस्तारण, नई पुलिस चौकियों की स्थापना तथा थानों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी चर्चा हुई।
बैठक के समापन पर पुलिस आयुक्त ने सभी बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से शालीन एवं संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में सांसद रमेश अवस्थी, महापौर प्रमिला पाण्डेय, एमएलसी सलिल विश्नोई, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, नीलिमा कटियार, मोहित सोनकर उर्फ राहुल बच्चा, सरोज कुरील, अमिताभ बाजपेयी, मो. हसन रूमी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष स्वपनिल वरुण उपस्थित रही।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप