Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। अटल बिहारी वाजपेयी का समन्वयवादी नेतृत्व, राष्ट्रहित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता आज भी देश के लिए प्रेरणास्रोत है। अटल जी ने सदैव दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र और समाज के हित में कार्य किया, जिससे वे सभी राजनीतिक दलों और समाज के हर वर्ग में समान रूप से सम्मानित रहे। यह बातें रविवार को प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री एवं कानपुर के प्रभारी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कही।
अटल जन्मजयंती शताब्दी समारोह अभियान के अंतर्गत नगर निगम सभागार में रविवार को अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन महापौर प्रमिला पांडेय की अध्यक्षता में किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री एवं कानपुर के प्रभारी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भारतीय राजनीति का अजातशत्रु बताया।
विशिष्ट अतिथि कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन मूल्यों और विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को उनके आदर्शों को आत्मसात कर संगठन को और मजबूत करना चाहिए। उन्होंने एसआईआर अभियान के द्वितीय चरण में पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करने का आह्वान किया तथा एएसडी सूची का घर-घर जाकर परीक्षण करने और नए मतदाता जोड़ने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने सभी अतिथियों और उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
सम्मेलन में सांसद रमेश अवस्थी, विधायक नीलिमा कटियार, सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी सलिल विश्नोई, शिवराम सिंह, रघुनंद भदौरिया, नवीन पंडित, संयोजक विनय सिंह पटेल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप