Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 04 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार के चिकित्सकों ने डॉक्टर एवं हॉस्पिटल एसोसिएशन का गठन किया है। प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता का आयोजन कर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.विशाल वर्मा ने बताया कि चिकित्सा जगत की गरिमा बनाए रखने और चिकित्सकों व अस्पतालों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए एसोसिएशन का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि डॉक्टरों एवं संस्थानों की सुरक्षा, आए दिन अस्पतालों में होने वाली तोड़फोड़ और चिकित्सा कर्मियों के साथ उग्र भीड़ द्वारा की जाने वाली हिंसा के खिलाफ एसोसिएशन ढाल बनकर खड़ी होगी। उपाध्यक्ष डा.सुचित्रा सिंह एवं डा.अभिषेक गोयल ने बताया कि मरीजों और चिकित्सकों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करना हमारी प्राथमिकता है।
कोषाध्यक्ष डा.श्रेया गोयल ने स्पष्ट किया कि एसोसिएशन की सदस्यता केवल उन्हीं को मिलेगी जो चिकित्सा मानकों का पूर्ण पालन करेंगे। शासन स्तर पर तकनीकी कारणों से होने वाली अवैध सीलिंग की कार्यवाही को रोकना और नियमों के भीतर काम करने वाले अस्पतालों को संरक्षण प्राथमिकता होगी।
संयुक्त सचिव डा.एच.रहमान, डा.कशिश सचदेवा, डा.मोहित चौहान ने कहा कि जनता को सही उपचार के प्रति जागरूक किया जाएगा। मुख्य समन्वयक डा.नितीश सैनी एवं मीडिया समन्वयक डा.अभिषेक पाराशर व डा.वीनस कुमार ने बताया कि एसोसिएशन शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कार्य करेगी।
प्रेसवार्ता में डा.संजय माहेश्वरी, डा.राकेश सिंघल, डा.विपिन मेहरा, डा.सलोनी बस्सी, डा.शौर्य शर्मा, डा. ऋषभ दीक्षित, अश्वनी कुमार, डा.अभय चौहान एवं डा. भरत सेठी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला