धमतरी : परिचय सम्मेलन में 30 दिव्यांग युवक-युवतियों ने दिया परिचय सम्मेलन
कुरूद में हुआ परिचय सम्मेलन का आयोजन
परिचय सम्मेलन में उपस्थित दिव्यांग युवक-युवती व आयोजक समिति के लोग।


धमतरी, 04 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ निशक्त अधिकारी-कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वावधान में चार जनवरी को विवाह योग्य दिव्यांग युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन कुरुद में हुआ। इस आयोजन में दूर-दूर से पहुंचे 30 दिव्यांग युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया।

कुरुद में आयोजित दिव्यांग युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन में कुरुद, धमतरी, बालोद, लोरमी, रायगढ़, रायपुर तथा नयापारा राजिम के शादी योग्य युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया। कार्यक्रम में प्रांताध्यक्ष सीएम दीक्षित, महेश साहू कोषाध्यक्ष, डा रवि पटेल, श्री भोई, श्री वर्मा, डा कदम ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। शंकर साहू, हेमंत साहू, सीएल चंद्राकर, सीएल धीवर और युसूफ खान ने अतिथियों का स्वागत किया। पश्चात घनश्याम सिंह साहू के द्वारा सभी का परिचय दिया गया, जिसमें 30 युवक-युवतियों ने परिचय में अपना बायोडाटा जमा किए थे। अस्थिबाधित, मूकबधिर, हाथीपांव, सिकलसेल तथा नेत्रबाधित युवक-युवती सम्मेलन में शामिल हुए।

घनश्याम सिंह साहू ने बताया कि यह 10वां सम्मेलन है, जिसमें कुछ की निगाहें जमी तो एक दूसरे के नजदिक होकर पारिवारिक फोटो तथा परिचय प्राप्त करने में सफल हुए। नवागांव बुडेनी की दिव्यांग संस्था से सुनीता साहू ने 10 युवतियों को लाकर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। सभी युवतियां स्वरोजगार से जुड़े हुए हैं और आत्मनिर्भरता का परिचय दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्तम साहू, शिवचरण साहू, नवीन, एचके साहू, यूसुफ, सेवकराम आदि का सहयोग रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा