Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वॉशिंगटन/कराकस/नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। वेनेजुएला में हालात बेहद गंभीर और असाधारण मोड़ पर पहुंच गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि अमेरिका ने एक बड़े सैन्य ऑपरेशन के जरिए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल वेनेजुएला पर अमेरिका का नियंत्रण है। ट्रम्प के अनुसार, जब तक वहां राजनीतिक और सुरक्षा स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक वेनेजुएला की जिम्मेदारी अमेरिका ही संभालेगा।
ट्रम्प ने वेनेजुएला ऑपरेशन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह से सुनियोजित थी और इसमें अमेरिका की सैन्य ताकत का अभूतपूर्व प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने कहा कि सेकेंड वर्ल्ड वॉर के बाद इस स्तर का सैन्य अभियान शायद ही किसी देश ने अंजाम दिया हो। ट्रम्प ने अमेरिकी सैनिकों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ऐसी बहादुरी, गति और सटीकता दुनिया का कोई और देश नहीं दिखा सकता।
अमेरिका के जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल डैन केन ने बताया कि मादुरो को पकड़ने के इस ऑपरेशन में 150 से ज्यादा विमान शामिल थे। यह कार्रवाई हवा, जमीन और समुद्र—तीनों मोर्चों से की गई। ट्रम्प के अनुसार, ऑपरेशन इतना सफल रहा कि पहले हमले के बाद किसी दूसरे बड़े हमले की जरूरत नहीं पड़ी, हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि अगर भविष्य में हालात बिगड़े तो अमेरिका दोबारा कार्रवाई के लिए तैयार है।
चार शहरों हमला, मादुरो की गिरफ्तारी
इससे पहले अमेरिका ने बीती रात करीब 2 बजे (भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह 11:30 बजे) वेनेजुएला के चार शहरों पर एकसाथ सैन्य हमला किया। बताया गया कि उस समय राष्ट्रपति निकोलस मादुरो एक मिलिट्री बेस में सो रहे थे। अमेरिकी हमले के बाद मादुरो ने बयान जारी कर जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी और पूरे देश में इमरजेंसी लगाने का ऐलान किया। हालांकि, उनके बयान के करीब एक घंटे बाद ही ट्रम्प ने मादुरो को पकड़ लिए जाने की घोषणा कर दी।
ट्रम्प ने कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वेनेजुएला का अगला नेता कौन होगा। उन्होंने दो टूक कहा कि अमेरिका यह नहीं चाहता कि मादुरो सरकार किसी नए चेहरे के जरिए दोबारा सत्ता में लौटे और पुरानी व्यवस्था को जारी रखा जाए। जब तक सत्ता का सही और स्थिर तरीके से हस्तांतरण नहीं हो जाता, तब तक अमेरिका वेनेजुएला की जिम्मेदारी अपने हाथ में रखेगा।
तेल और ऊर्जा बने अहम मुद्दा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रम्प से सवाल किया गया कि दक्षिण अमेरिका के एक देश में सैन्य दखल उनके ‘अमेरिका फर्स्ट’ नारे से कैसे मेल खाता है। इसके जवाब में ट्रम्प ने कहा कि यह पूरी तरह से अमेरिका फर्स्ट नीति के अनुरूप है, क्योंकि अमेरिका अपने आसपास स्थिर और सुरक्षित पड़ोसी चाहता है। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला में तेल और ऊर्जा के बड़े संसाधन हैं, जो अमेरिका और पूरी दुनिया के लिए बेहद जरूरी हैं। अमेरिका चाहता है कि इन संसाधनों को सुरक्षित रखा जाए और उनका सही इस्तेमाल हो।
अमेरिकी रक्षा मंत्री का बयान
अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने भी इस कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा कि मादुरो सरकार को पहले ही चेतावनी दी गई थी। उनके अनुसार, लापरवाही और चेतावनियों को नजरअंदाज करने की कीमत मादुरो सरकार को चुकानी पड़ी।
भारत की एडवाइजरी
वेनेजुएला में तेजी से बदलते हालात को देखते हुए भारत सरकार ने भी सतर्कता बरती है। विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को वेनेजुएला की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है। साथ ही, जो भारतीय नागरिक किसी भी कारण से वहां मौजूद हैं, उन्हें बेहद सावधानी बरतने, अपनी आवाजाही सीमित रखने और कराकस स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को कहा गया है।
वेनेजुएला इस समय गहरे राजनीतिक, सैन्य और मानवीय संकट के दौर से गुजर रहा है। अमेरिकी कार्रवाई ने न सिर्फ लैटिन अमेरिका बल्कि वैश्विक राजनीति में भी हलचल मचा दी है। आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि वेनेजुएला में सत्ता की दिशा क्या होती है और इस संकट का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या असर पड़ता है।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय