Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

काठमांडू, 04 जनवरी (हि.स.)। माओवादी अध्यक्ष पुष्पकमल दहाल प्रचण्ड ने दिल्ली रवाना होने से पहले पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से अकेले में मुलाकात की है। कल तक एक दूसरे की आलोचना कर रहे ओली और प्रचंड के बीच आज की मुलाकात में आगामी चुनावी गठबंधन को लेकर चर्चा की गई है।
प्रचंड के सचिवालय के अनुसार रविवार सुबह ललितपुर के च्यासल में दोनों नेताओं के बीच बैठक हुई। नेपाल में जेन जी आंदोलन के बाद एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप में उतरे प्रचंड और ओली के बीच इस मुलाकात के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। नेपाल के राजनीतिक हलकों में इसको लेकर काफी चर्चा है।
प्रचंड के मुख्य निजी सचिव गोविंद आचार्य ने जानकारी दी कि दोनों नेताओं के बीच करीब 25 मिनट तक एकांत में बातचीत हुई। इस दौरान आगामी राष्ट्रीय सभा चुनाव से लेकर मार्च में होने वाले प्रतिनिधि संभाल चुनाव तक में प्रमुख दलों के बीच चुनावी गठबंधन बनाने को लेकर चर्चा हुई है। विभिन्न कम्युनिस्ट घटकों के विलय से बनी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की प्रवासी संगठनों की ओर से आयोजित “एकता संदेश सभा” को संबोधित करने के लिए प्रचंड रविवार शाम दिल्ली रवाना हो रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास