Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा नव नियुक्त मध्यस्थों, प्रतिभागियों के लिए क्षमता विकास एवं नए टूल्स व टेक्निक्स अभ्यास उपलब्ध करवाए जाने के क्रम में मध्यस्थता एवं कॉन्सिलिएशन प्रोजेक्ट कमेटी नई दिल्ली के तत्वावधान में एक दिवसीय रोल प्ले सेशन का आयोजन रविवार को राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी जोधपुर में किया गया।
एक दिवसीय रोल प्ले सेशन का शुभांरभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर महानगर अजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सचिव कमल छंगाणी, राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी के निदेशक दिनेश कुमार त्यागी के विशिष्ट आतिथ्य में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। रोल प्ले सेशन में कमल छंगाणी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए बताया कि इस एक दिवसीय रोल प्ले सेशन में मध्यस्थता की बारीकियों तथा मध्यस्थता वार्ता को सफलता की ओर लेकर जाने हेतु किए जाने वाले अथक् प्रयासों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
रोल प्ले सेशन के मुख्य अतिथि अजय शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि मध्यस्थता केवल विवाद सुलझाने की विधि नहीं है बल्कि संवाद, समझदारी, सहानुभूति और समाधान की कला है। यह रोल प्ले सेशन संपूर्ण मध्यस्थता प्रशिक्षण कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण और जीवंत हिस्सा है तथा मध्यस्थता की कला सिर्फ किताबों से नहीं सीखी जा सकती है, इसे वास्तविक परिस्थितियों से मिलती-जुलती स्थितियों में संवाद, प्रश्न, मौन, सहानुभूति और निष्पक्षता का अभ्यास करके ही आत्मसात किया जा सकता है, और यह रोल प्ले सेशन इसी का अवसर प्रदान करता है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश