Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के जोधपुर आगमन पर एयरपोर्ट पर कई लोगों ने ज्ञापन सौंपे और मांगों के निदान की मांग की।
नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के सैकड़ों संविदा, निविदा, यूटीबी कार्मिकों ने नर्सेज नेता जगदीश जाट के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मेरिट तथा बोनस के आधार 12 हजार नर्सिंग तथा चार हजार पैरामेडिकल की सीधी भर्ती की मांग की। नर्सिंग संघर्ष समिति से रितेश सिसोदिया तथा पैरामेडिकल से राम चौधरी ने उपमुख्यमंत्री को आगामी नर्सिंग सीधी भर्ती मेरिट तथा बोनस पर करने हेतु ज्ञापन दिया।
नर्सेज नेता जगदीश जाट ने बताया कि कार्मिक लंबे समय से संविदा, निविदा, यूटीबी पर अल्प वेतन में काम कर रहे है क्योंकि इन्हें सरकार इसके बदले में हर बार नियमितीकरण का तोहफा देती है। काफी कार्मिक 40 की उम्र भी पार कर चुके है। अत: 2013, 2018 तथा 2022 की भांति ही नर्सिंग के 12000 पदों तथा पैरामेडिकल के 4000 पदों पर सीधी भर्ती मेरिट तथा 10, 20, 30 अंक बोनस के आधार पर की जाए जिससे कि इन सब कार्मिकों को फायदा मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश