Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गोरखपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से आज परिषद के संरक्षक रहे स्वर्गीय वरुण वर्मा बैरागी जी की तेरहवीं संस्कार में सम्मिलित होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। परिषद की पूरी टीम अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पहुंची और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर परिषद पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बैरागी जी के सामाजिक एवं कर्मचारी हितों के लिए किए गए योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि वे सरल स्वभाव, स्पष्ट विचार और संगठन के प्रति समर्पण के लिए सदैव याद किए जाएंगे। परिषद ने उनके निधन को संगठन के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मदन मुरारी शुक्ल, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, अनिल द्विवेदी, राजेश सिंह, टी. एन. सिंह, के. पी. सिंह, अनिल सिंह, बृजेंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने स्वर्गीय श्री बैरागी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
अंत में परिषद की ओर से शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय